मनोरंजन

मॉडल को हेयरी आर्मपिट्स के कारण मिली जान से मारने की धमकी

मिडलैंड्स: हाल ही में 28 वर्षीय एक मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपने हेयरी आर्मपिट्स की फोटो शेयर की है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. आजकल तो विदेशों समेत भारत में भी महिलाएं बॉडी हेयर्स को प्राउडली शो करती हैं. तो जरा रुकिए, भले ही आपको इस मॉडल के हेयरी आर्मपिट्स को देखकर कोई हैरानी ना हुई हो लेकिन क्या आप जानते हैं इसके जरिए महिला ने दो सालों में लगभग 3 करोड़ रुपए कमाए हैं.

28 वर्षीय फेनेला फॉक्स वॉरसेस्टर मिडलैंड्स की रहने वाली है. फेनेला को अपने आर्मपिट्स के बाल बहुत ज्यादा पसंद हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी के चलते फेनेला को काफी प्रसिद्धि हासिल हुई है. एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म ज्वॉइन करने से पहले साल 2014 में फेनेला कैम गर्ल बनी थी. अपनी सेक्सुअल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए फेनेला ने बताया कि उसकी सेक्स लाइफ काफी खराब है क्योंकि उसने 2017 के बाद से सिर्फ दो बार ही सेक्स किया है.

आर्मपिट दिखाने की वजह से फेनेला की डेटिंग लाइफ पर काफी बुरा असर पड़ा. इसके बावजूद वह अपने आर्मपिट्स के बालों को शेव नहीं कराना चाहती है. फेनेला ने कहा कि यह सोचकर काफी बुरा महसूस होता है कि पुरुषों पर बॉडी हेयर्स की शेविंग को लेकर कोई प्रेशर नहीं डाला जाता लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. फेनेला ने कहा यह एक बहुत बड़ा डबल स्टैंडर्ड है जिसे हमें चैलेंज करना चाहिए. फेनेला ने बताया, शेविंग ना करना मेरे लिए पूरी तरह से लाइफ चेंजिंग था और मैं चाहती हूं कि सभी महिलाओं को अपने बॉडी हेयर्स को दिखाने में किसी तरह की शर्म नहीं आनी चाहिए.

फेनेला ने ये भी बताया, ‘सोशल मीडिया पर लोग मुझे घिनौनी, गंदी और आलसी कहते हैं . इसके अलावा मुझे जान से मारने की धमकी भी मिली हैं.’ वहीं, कुछ लोगों ने मुझसे यह भी कहा कि मैं हमेशा सिंगल ही रहूंगी और मुझे कभी कोई आदमी नहीं मिल पाएगा. फेनेला ने कहा , ‘मुझे अपने हेयरी आर्मपिट्स काफी ज्यादा पसंद हैं और इनकी वजह से मैं खुद को काफी सेक्सी महसूस करती हूं.’

फेनेला ने कहा ‘मुझे अपने आर्मपिट्स के बाल दिखाने में गर्व महसूस होता है. खासकर जब मुझे लगता है कि मैं छोटी सोच वाले लोगों से घिरी हुई हूं. फेनेला ने बताया कि इसके लिए उसके पेरेंट्स ने भी उसका बहुत साथ दिया है. इसके अलावा फेनेला ने यह भी कहा , ‘मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं.’ फेनेला ने कहा , ‘मुझे नेकेड रहना पसंद है और मैं आगे इस तरह के इवेंट्स और न्यूड फॉटो शूट भी करवाना चाहती हूं.’

---------------------------------------------------------------------------------------------------