युवाओं को खादी और रोजगार से जुड़ने का सुनहरा मौका, क्या है सरकार की योजना, जानें कैसे करें आवेदन
झांसी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और खादी उद्योग से जोड़ने के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. झांसी जिले के युवाओं को खादी उद्योग से जोड़ने के लिए लोन देने का प्रावधान किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत और शहरी बेरोजगार नवयुवकों, नवयुवतियों को भी उद्योग की स्थापना के लिए अधिकतम 50 लाख रूपए तक उत्पादन इकाई के लिए और 20 लाख रूपए सेवा उद्योग के अर्न्तगत ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत/वितरित कराए जाने का प्राविधान किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र के जनरल कैटेगरी के पुरुष को प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत और अन्य सभी आरक्षित वर्ग महिला, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक और विकलांग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी का अनुदान दिया जाएगा. वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले जनरल कैटेगरी के पुरुष वर्ग को प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत और सभी ओबीसी वर्ग की महिला, पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक और विकलांग को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत खुद मैनेज करना होगा.
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजिन्दर कौर ने बताया कि युवाओं को खादी और खादी उद्योग से जोड़ने के लिए इस योजना को शुरु किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक युवक और युवती 25 जून 2023 तक kviconline.gov.in पर जाकर KVIB Agency पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी और लोन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इलाईट सिनेमा के पीछे झासी में जमा कर सकते है.