यूक्रेन पर रूस ने फिर किया बड़ा हमला, कई शहरों में बरसाईं मिसाइलें
यूक्रेन. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने मिसाइलों से हमला किया है। बता दें कि बीते तीन हफ्तों में यह यूक्रेन पर रूस का यह पहला बड़ा हमला है। गुरुवार को हुए इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव भी निशाने पर रही। साथ ही रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर भी मिसाइलें बरसाईं। रूस के हमले को देखते हुए पूरे यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं।
खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि खारकीव में 15 बार हमला हुआ और यह हमला शहर के उत्तर पूर्वी इलाके में हुआ। कुछ रिहायशी इलाके भी इसकी चपेट में आए हैं। रूस के इस ताजा हमले में अभी कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। यूक्रेन के दक्षिणी इलाके ओडेसा में भी रूसी हमले की खबर है। ओडेसा में भी ऊर्जा ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।