यूपी के इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!, 23 दिसंबर से शीतलहर की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

लखनऊ। यूपी में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मौसम तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार सुबह लखनऊ में घना कोहरा रहा। वही, कानपुर-इलाहाबाद में भी कोहरे की चादर छाई रही।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 शहरों में कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ठंड बढ़ सकती है। वहीं, 17 जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 23 दिसंबर से शीतलहर चलने का अनुमान जताया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------

