यूपी में तूफान के असर से बारिश के आसार, इन जिलों में बढेगी ठंड, क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मिचौंग तूफान का असर देखने के लिए मिलेगा. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. कहीं कहीं पर तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है. इसके अलावा ज्यादातर जिलों पर काले बादलों का डेरा रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जो आज सबसे ठंडे रहने वाले हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश का बरेली जिला सबसे ठंडा रहने वाला है. यहां पर अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटे में बरेली सबसे ठंडा जिला दर्ज हुआ है. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर में 10 डिग्री सेल्सियस और अलीगढ़ में 11, कानपुर में 12, बहराइच में 14 और फैजाबाद में 13 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान गिरने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मौसम बारिश और ठंड से मिला-जुला रहेगा. बारिश और ठंड दोनों का ही प्रभाव यूपी में देखने के लिए मिलेगा