Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 13 लोगों की मौत, 13 जिलों के 385 गांव बाढ़ ग्रस्त, टीमें बचाव में जुटीं

उत्तर प्रदेश| उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 13 लोगों की मौत हुई है। पानी में डूबने से फर्रुखाबाद में एक, रामपुर में पांच, हरदोई में चार लोगों की मौत हुई है। सर्पदंश से बांदा और गाजीपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अतिवृष्टि से मैनपूरी में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यमुना और गंगा सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से 13 जिलों के 385 गांव बाढ़ ग्रस्त हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों के 46,830 लोगों में से 4018 को 90 राहत शिविरों में ठहराया गया है। प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च एवं राहत के लिए एनडीआरएफ की 7, एसडीआरएफ की 5 और पीएसी की 8 की सहित कुल 20 टीमें जुटी है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9583 ड्राई राशन किट, 98,098 लंच पैकेट तथा साथ ही 1250 डिगनिटी किट भी वितरित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 792 बाढ़ राहत शिविर, 144 पशु शिविरों में चारे पानी के साथ 1,52,743 पशु टीकाकरण की व्यवस्था की है। 413 बाढ़ चौकियां स्थापित की है। 284-मेडिकल टीम गठित की गई है। 116 नावों को भी बचाव राहत कार्यों में लगाया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 2000 गौशालाओं के 3,72,643 गायों एवं अन्य जानवरों के लिए भी पर्याप्त चारे की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के समस्त संवेदनशील जिलों में राहत चोपाल का आयोजन किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------