यूपी में IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, मूल विभाग के साथ संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में तीन आइएएस अधिकारियों को उनके मूल विभाग के साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आइएएस दिव्य प्रकाश, विशेष सचिव आबकारी को विशेष सचिव गन्ना, चीनी उद्योग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। आइएएस रविंद्र कुमार, स्टाफ अफसर मुख्य सचिव को अपर निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार विशेष सचिव सिंचाई डा. हीरालाल को ग्रेटर शारदा कमांड का प्रशासक बनाया गया है।
दूसरे जिलों में भेजने के दिए निर्देश
यूपी में सभी एडीजी जोन व पुलिस आयुक्तों को इस संबंध में 30 सितंबर तक पुलिसकर्मियों के तबादले करने के निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है, हाल ही में सामने आया कि गृह जिलों में तैनात पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को दूसरे जिलों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, 31 मई 2022 से पूर्व उस विधानसभा क्षेत्र में हुए सामान्य अथवा चुनाव में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी दूसरे जिलों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
इनकी नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी
वहीं, 31 मई 2024 तक सेवानिवृत्ति होने वाले या इस अवधि में जिन पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति में छह माह शेष हैं, उनको तबादला नीति में शामिल नहीं किया गया है। चुनाव में उनकी ड्यूटी भी न लगाने के निर्देश दिए गए हैं।