रामनवमी पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त डूबे, 3 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

पटना। बिहार में रामनवमी के दिन राजधानी पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने गए चार युवक पानी में बह गए. जिनमें से तीन की मौत हो गई. एक युवक ने पानी से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई. ये घटना कल रामनवमी के दौरान घटी है. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री घटना को दुखद बताया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिजनों को इस दुख भरी घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है. इस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------

