उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा ले:डीएम

डीएम बोलीं महापुरुषों के जीवन सिद्धांतों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा में शामिल करें

रायबरेली, 2 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा और कर्तव्य निष्ठा का संदेश दिया। हमें अपने कार्य क्षेत्र में भी इस भावना को शामिल करना चाहिए। जिससे कि इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बचत भवन में नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता के साथ पंचायती राज और नगर पालिका परिषद के 10 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी के साथ जीवीपी पॉइंट पर भी गई और वहां पर उन्होंने नोडल अधिकारी के साथ स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किया।
तदुपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौध रोपण किया और संदेश दिया कि सभी लोग पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आए और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी वित्त पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र के अतिरिक्त सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------