बिहार में जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

 


आरा: बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने खेत में गेहूं काटने के दौरान पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद और प्रतिशोध बताया जा रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उदवंतनगर थाना अंतर्गत रघुनीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ अपराधियों ने रामाधार यादव और उनके पुत्र मुकेश यादव को खेत में गेहूं काटने के समय गोली मार दी।

इस घटना में घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि रामाधार यादव का कई वर्षों से गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा है। इस क्रम में कई हत्याएं हुई थी और इसके बाद रामाधार को सजा हुई थी। हाल ही में वे जमानत पर छूट कर जेल से आए थे।

पुलिस ने कहा कि जानकारी के अनुसार इनका भतीजा ही कुछ अन्य अपराधियों के साथ आकर खेत में गेहूं काटने के समय उनके ऊपर फायरिंग की, जिससे पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper