राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यलालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बरेली ,28 फरवरी ।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। पहली प्रतियोगिता क्विज की थी जो ऑनलाइन हुई तथा सभी विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए ।क्विज के प्रश्न नोबल पुरस्कार विजेताओं से संबंधित एवं विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े प्रश्न रहे।निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत इन प्रश्नों के उत्तर देने में विद्यार्थियों को बहुत माथापच्ची करनी पड़ी ।
क्विज प्रतियीगिता तीन राउंड में पूरी हुई तथा उसके पश्चात उसके विजेता तय हुए क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीयूष हरि तिवारी द्वितीय स्थान पर सतेंद्र भारती एवं तृतीय स्थान पर नीलेश रहे दूसरी प्रतियोगिता नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिकों के शोध कार्य के प्रस्तुतीकरण की प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं को उन वैज्ञानिकों की भूमिका में रखा तथा उनका कार्य किस प्रकार से समाज तथा विज्ञान के क्षेत्र के लिए लाभकारी रहा इन तथ्यों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया
इस प्रतियोगिता में रश्मि सिंह प्रथम प्रतिमा द्वितीय तथा अमरजीत तृतीय रहे
निर्णायक मंडल में प्रो नलिनी श्रीवास्तव डॉ राम बाबू सिंह डॉ रश्मीरंजन रहे
आयोजन मण्डल के रूप में डॉ छवि शर्मा डॉ कीर्ति डॉ विमल एवं डॉ कामिनी विश्वकर्मा रहे । प्रतियोगिता संयोजन शोध निदेशक प्रो सुधीर कुमार ने किया प्रो रश्मि अग्रवाल शिक्षा विभाग अध्यक्ष का सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही तनिष्का झा अरमान पलक कीर्तिराजे अभिषेक सत्यम आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट