उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

बरेली ,15 फरवरी । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश के क्रम मे कल सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल रोड बरेली में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में श्री राजेश कर्दम एआरटीओ प्रवर्तन के द्वारा उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही अपने-अपने वाहनों को चलायें, तेज गति से वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अधीर सक्सेना अध्यक्ष महानगर भारतीय जनता पार्टी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बरेली एवम शिशु विद्या मंदिर के अध्यापक ,छात्र छात्राओं सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट