रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तिरंगा यात्रा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन : रंगो के माध्यम से राष्ट्र एवम माटी से जुड़ाव का सृजनात्मक प्रस्तुतिकरण
बरेली , 25 अगस्त । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार किया जा रहा है , जिसके अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी सृजनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा में प्रो. के. पी.सिंह, माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतवर्ष विविधता का देश है। तिरंगा यात्रा हम सभी को जोड़ती है। सभी भारतवासियों में एकता और देशप्रेम के भाव का भाव विकसित करती है। अपने देश और माटी के प्रति रंगो के माध्यम से प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा अपने देशभक्ति और सम्मान की भावना को उकेरा गया है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमारी मातृभूमि और कर्मभूमि भारतवर्ष है। कार्यक्रम में श्री अजय कृष्ण यादव, कुलसचिव, डॉ. ज्योति पाण्डेय ,सांस्कृतिक समन्वयक, डॉ.बृजेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, एन. एस. एस., प्रो. ए.के.सिंह, श्रीमति सुनीता यादव, डॉ.एस.के.तोमर, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.इंद्रप्रीत, डॉ.अतुल, डॉ.मदन लाल, डॉ.अमित सिंह, डॉ. प्रमेंद्र, डॉ.सुमित, डॉ.निवेदिता, डॉ छवि, मनोज पाठक, मनोज शर्मा एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवम विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट