रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा इंटरनेशनल वेबिनार – “एंटरप्रेन्योरशिप : फ्रॉम जॉब सीकर्स टू जॉब क्रिएटर्स” का आयोजन
बरेली,18मार्च। फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट, रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, द्वारा इंटरनेशनल वेबिनार का इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन कौंसिल और ग्लोबल बिज़नेस कल्चर एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम, यूनाइटेड स्टेट्स के कोलैबोरेशन में आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम माननीय कुलपति के. पी सिंह के विश्वविधालय को उत्कृष्ट बनाने की पहल के तहत आयोजित किया गया।
व्यवसाय प्रबंधन संकायाध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका सक्सेना ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की तथा भविष्य में ऐसे उच्च स्तर कार्यक्रम कराते रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर्स डॉ सिमरन कहाई, डायरेक्टर, ग्लोबल बिज़नेस कल्चर एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप प्रोग्राम, यूनाइटेड स्टेट्स और फैकल्टी ऑफ़ जॉन कैरोल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स और डॉ स्टीव डीन, ओनर-ऑपरेटर मेलिमब्रोसिआ एसोसिएट्स, यूनाइटेड स्टेट्स, फैकल्टी ग्लोबल बिज़नेस कल्चर एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप प्रोग्राम, यूनाइटेड स्टेट्स ने अपने व्याख्यान में पार्टिसिपेंट्स को गाइड किया की किस तरह एंटरप्रेन्योरशिप भारत को एक उत्कृष्ट राष्ट्र बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इसे किस तरह अचीव किया जा सकता है। कार्यक्रम में १०० से ज्यादा प्रतिभागी रहे तथा डॉ अमित सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ़ लीगल स्टडीज, रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी, डॉ नंदिता शर्मा, डॉ ऋचा सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। प्रोग्राम डायरेक्टर प्रोफ (डॉ) तूलिका सक्सेना ने स्पीकर्स को धन्यवाद् ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली विश्वकर्मा और ऋचा सिंह ने किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट