उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे शिविर के माध्यम से लोकतंत्र एवं चुनाव तथा मतदाता एवं मतदान जागरूकता अभियान


बरेली,01अप्रैल।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में कल राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय लोकतंत्र एवम चुनाव तथा मतदाता एवम मतदान जागरूकता अभियान रहा। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवम योग क्रिया किया गया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और स्वयं सेवकों द्वारा लोकतंत्र के प्रहरी एवम मतदाता को जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु शपथ ली गयी। तत्पश्चात मतदाता एवम मतदान जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली गई। स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया और शत प्रतिशत मतदान करने और लोकतंत्र में आस्था रखने को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह ने लोकतंत्र और चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। और बताया कि लोकतंत्र में चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है।हम सभी लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो , इसके लिए सभी नागरिकों को प्रेरित करें।और बढ़ चढ़ कर सभी मतदान करें।यही हम सब का मौलिक कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन रजत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सत्यम ने किया ।कार्यक्रम में स्नेहलता, श्रुति, प्रतिमा, साक्षी, रजनीश, सत्यम शर्मा, सपना चौहान आदि स्वयंसेवकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में स्वयं सेवकों द्वारा सेवा को परमो धर्मा: के रूप में आत्मसात कर जन जन तक जागरूक कर राष्ट्र गौरव को परम वैभव पर प्रतिष्ठित करने का संकल्प लिया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------