रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
बरेली , 08 अप्रैल । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के बॉयज हॉस्टल के निकट स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर कल महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच का उद्देश्य दोनों सरकारी महकमों के बीच आपसी प्रेमभाव एवं सामंजस्य स्थापित करना था। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के कप्तान दिनेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली की टीम ने धर्मवीर सिंह, मिथुन, अमित, पवन आदि की अच्छी बल्लेबाजी के बदौलत निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाए। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने 15 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट पर 104 रन बनाए। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने यह मैत्री मैच 23 रनों से जीता। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा सचिव डॉ नीरज कुमार,क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह व सहायक पासपोर्ट अधिकारी संदीप शुक्ला ने टीमों का उत्साहवर्धन किया। अंत में दोनों टीमों का एक ग्रुप फोटोग्राफ लिया गया और भविष्य में भी मैच खेलने का निर्णय लिया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट