रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आइडियाथाॅन का आयोजन
बरेली ,21अप्रैल । रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में कल ग्रीक और IEEE (यूपी section)के द्वारा ideathon का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कालेज के प्रतियोगियों ने नवाचार से संबंधित आइडिया प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में राम मूर्ति कॉलेज, बरेली कॉलेज ,इन्वर्टिस, राजश्री कॉलेज, रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रतियोगियों ने भाग लिया
नेट जीरो एमिशन, इनोवेशन बिजनेस मॉडल फॉर क्लाइमेट चेंज, ए एप्लीकेशन एंड क्लाइमेट चेंज, इन पावर लोकल कम्युनिटीज टू जनरेट ऑन क्लीन से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षत शुक्ला बरेली कॉलेज , द्वितीय अवार्ड आराध्या वर्मा फार्मेसी विश्वविद्यालय, तीसरा अवार्ड आशुतोष सिंह केमिकल डिपार्टमेंट विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन देश दीपक शर्मा संयोजक ग्रास इन्नोवेशन सेंटर, प्रोफेसर विशाल सक्सेना , प्रोफेसर संजय सिंह , आशीष संखवार सर,डॉक्टर प्राजंल सक्सैना, रामजी प्रसाद शामिल रहे ,छात्र संयोजक अध्यक्ष अभय नारायण गौड़ उपाध्यक्ष जतिन शर्मा , के साथ छात्र नीतीश कुमार ,सिद्धार्थ कुशवाहा ,ओमंशु गुप्ता ,आशुतोष राय , यश कुशवाहा मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट