रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया विजन फ़ॉर विकसित भारत पोस्टर का विमोचन
बरेली, 23मई। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाले विजन फॉर विकसित भारत विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। विकसित भारत के निर्माण हेतु युवाओं की भूमिका एवं उनके विचार जानने हेतु भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर इस शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता हेतु युवाओं को निशुल्क पंजीकरण की सुविधा है जो कि 30जून तक चलेगी एवं 31 जुलाई तक शोधपत्र पोस्टर में दी गई वेबसाइट पर जमा होंगे। इस शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर कम से कम एक लाख युवाओं के भाग लेने की संभावना है। शोध पत्र लेखन में जिन प्रतिभागियो के शोध पत्र स्तरीय होंगे उनमें से एकं हजार युवा शोधार्थियों का चयन कर 15 ,16 एवं 17 नवम्बर 2024 को दिल्ली में युवा शोधार्थियों के एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रीय स्तर के बुद्धिजीवी एवं कई संगठनों के प्रमुख भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने पोस्टर का विमोचन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित रूप से इस शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के विचार सामने आएंगे एवं उसका देश के निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं भारतीय शिक्षण मंडल के प्रकाशन विभाग की अखिल भारतीय सह-प्रमुख प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती , ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष प्रिय एवं बरेली जिला कार्यकारिणी के कई दायित्वधारी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट