उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में विधि शोध छात्र कमल किशोर का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण

बरेली ,25 मई। विधि विभाग , एम जे पी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल मेंआज विधि शोध छात्र कमल किशोर का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ जिसमें बाहय परीक्षक के रूप में प्रो. मोहम्मद तारिक विधि विभाग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उपस्थित थे।

शोधार्थी ने शीर्षक” सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछले वर्गों के मानव अधिकार संरक्षण के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश की भूमिका _एक सामाजिक विधिक अध्ययन “पर शोध प्रोफेसर ए. के . सिंह संकायाध्यक्ष के निर्देशन में पूरा किया। शोधार्थी द्वारा राज्यों में मानव अधिकार संरक्षण को लेकर सुझाव दिए गए। कर्मचारियों की आवश्यकता, मानव अधिकार संरक्षण अधिकारी के पद के सृजन का सुझाव दिए गया l जांच कमेटी के सुदृढ़ीकरण का सुझाव दिया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष एवं रिसर्च कोर्डिनेटर डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा कराया गया । इस अवसर पर विधि संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार सिंह , प्रो. गुरमीत सिंह के. जे. के. कॉलेज मुरादाबाद उपस्थित रहे व विभाग के अन्य शिक्षकगण डा शहनाज अख्तर, नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, , डॉ लक्ष्य लता, , रविकर यादव,अनुष्का मूलचंदानी,राष्ट्रवर्धन, प्रवीन कृष्ण चौहान एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी वा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------