उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे हीट वेव से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान रैली एवं विचार संगोष्ठी

बरेली, 7जून। शासन के निर्देशानुसार महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा विगत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत लू प्रकोप (हीट वेव )से बचाव हेतु जन जागरूकता विचार संगोष्ठी तथा अभियान रैली का आयोजन किया गया।
विचार संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया । स्वयं सेवकों द्वारा हीट वेव के बचाव हेतु पर्यावरण के संरक्षण एवं पौधारोपण हेतु लोगों को जागरूक किया गया। स्वयं सेवकों ने दोपहर में घर से न निकलने और धूप से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित किया गया । पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था एवं पीपल ,नीम के वृक्षों को अधिक से अधिक लगाने के लिए जागरूक किया गया।स्वयं सेवकों द्वारा रैली का आयोजन भी किया गया और अधिक से अधिक लोगों को लू प्रकोप से वचाव हेतु प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में सत्यम, आशीष ,अभय, अमित, सोनी ,श्रुति, स्नेहलता, कामिनी, अभिषेक आदि स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper