रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत रैली का आयोजन
बरेली,25 जून। “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” दिनांक 12 से 26 जून 2024 के अंतर्गत नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करने के संबंध में विश्वविद्यालय परिसर में एक रैली का आयोजन किया गया, जो प्रशासनिक भवन से प्रारंभ होकर समस्त शैक्षणिक विभागों, छात्रावासों एवं आवासीय परिसर से होते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारी, वित्त अधिकारी, लेखाधिकारी, मीडिया कर्मी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
इसका आयोजन एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विश्वविद्यालय परिसर के नोडल अधिकारी प्रो. योगराज सिंह दक्ष एवं सदस्य गण डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया के साथ वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार, श्री हरीश भट्ट, श्री तपन वर्मा, श्री सुधांशु शर्मा और विभिन्न संकायों के छात्रों जैसे राजपाल दिवाकर, गौरव आर्य, पुष्पेंद्र मौर्य, सत्यम शर्मा, अतुल कुमार चौधरी, हिमांशु कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में अन्य छात्रों ने भी नशा मुक्ति हेतु रैली में प्रतिभाग किया और नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया एवं भौतिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गई।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट