Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

बरेली, 28 फरवरी।श्रीमती पुष्पा पाण्डेय मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में विकास खण्ड बिथरीचैनपुर जिला बरेली के सभागार में कल महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री हरेन्द्र पटेल ब्लॉक प्रमुख बिथरीचैनपुर, श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, श्रीमती अंजना सिरोही खण्ड विकास अधिकारी, श्री हर्ष मोदी क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, श्री मनोज कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 अल्का शर्मा एम0ओ0आई0सी0, श्री विदित कुमार नायब तहसीलदार (सदर), श्रीमती राधा ग्राम प्रधान परातासपुर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल-26 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मा0 सदस्या महोदया द्वारा कराया गया। शेष 14 शिकायतों के निस्तारण हेतु कर्मचारी/अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पीड़िताओं की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त मा0 सदस्य महोदया द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके समक्ष जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण ससमय करना सुनिश्चित करें। पीड़िताओं द्वारा दी गयी कोई भी शिकायत किसी भी दशा में लम्बित न रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट