रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी.सिंह ने “इम्पैक्ट ऑफ एआई ऑन हायर एजुकेशन ” विषय पर अपने विचार प्रकट किए
बरेली,29जून।महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने कल “इम्पैक्ट ऑफ़ एआई ऑन हायर एजुकेशन” विषय पर आयोजित टीवी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम के होस्ट डॉ. मोहन लाल अग्रवाल, डीन, वेस्ट लंदन यूनिवर्सिटी, दुबई और प्रेजिडेंट आइजीएमए, यूएई थे। संचालिका प्रोफ़ेसर (डॉ.) तूलिका सक्सेना, हेड एंड डीन, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट, एमजेपीआरयू, बरेली थीं।
कार्यक्रम का प्रसारण गल्फ देशों और भारत में होगा।
अपने विचारों को व्यक्त करते हुए, कुलपति महोदय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वर्तमान प्रमुखता और भारत के विकास में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने आने वाले भविष्य में आज की युवा पीढ़ी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शिक्षा के स्तर को कैसे ऊंचा उठाने में मदद करेगा, इस पर भी चर्चा की।
इस कार्यक्रम में प्रो. पी.बी. सिंह, डॉ. सौरभ वर्मा, वैशाली विश्वकर्मा, राहुल कुमार, और अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट