उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कनिष्क का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

बरेली , 18 सितम्बर। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय शूटिंग रेंज के खिलाड़ी कनिष्क यादव का राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। कोच मिसरयार खान ने बताया कि कनिष्क ने आसनसोल में 9 से 16 सितंबर तक हुई 32वीं ऑल इंडिया जीबी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था। वहां जूनियर मेन एयर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में 360/ 400 स्कोर करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। कनिष्क के साथ ही इसबार रेंज के 6 खिलाड़ी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इनमें यश्वी शुक्ला, आराध्य शुक्ला, रिंकू सिंह, स्वाती, राम हैं। कुलपति केपी सिंह, क्रीड़ा सचिव आलोक श्रीवास्तव, परिसर क्रीड़ा सचिव नीरज कुमार, रामप्रीत एवं तपन वर्मा, ने खिलाड़ियों को बधाई दी । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------