उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नवीन विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

बरेली , 26 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में कल नवीन विद्यार्थियों के लिये वर्ष 2023-24 का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना व कुलगीत से हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज की समस्त गतिविधियों, संरचनाओं व पाठ्यक्रम से अवगत कराना था I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर के.पी. सिंह कुलपति विश्वविद्यालय रहे Iकार्यक्रम का आरंभ एवं स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका सक्सेना द्वारा किया गया I

प्रोफेसर. तूलिका सक्सेना ने बहुमूल्य शब्दों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कियाI इस कार्यक्रम में विशिष्ट एवं सम्मानित व्यक्तियों के रूप में डॉक्टर केशव कुमार अग्रवाल चेयरमैन बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, श्री तापस दास सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचडीएफसी बैंक ,प्रोफेसर राजेंद्र भारती पूर्व निदेशक एलबीएस, श्री दिनेश गोयल एमडी रामा श्यामा इंडस्ट्रीज, श्री राजा बाबू मुख्य व्यवसाय प्रबंधक टर्टलमिंट ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, शिल्पी दीक्षित निदेशक डिजिटल मंत्रा, श्री जनेंद्र कॉर्पोरेट ट्रेनर आईआईएम रांची प्रोफेसर पुष्पेंद्र किरोड़ीमल कॉलेज उपस्थित रहे I. जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनमोल अनुभवों को साझा किया I

विभाग के सभी प्रोफेसर ने अपने ज्ञान से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कियाI इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपन्न होने में एमबीए फाइनल ईयर के छात्रों ओम पटेल ,प्रशांत अमन, वरदान आदि का सहयोग रहा I

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------