रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा विषयक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान
बरेली ,01अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा माननीय कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह जी के दिशा निर्देश के अनुसार गांधी जयंती से पूर्व आज स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक अक्टूबर- एक घंटा -एक साथ कार्यक्रम का आयोजन ग्राम डोहरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डी.एस.डब्ल्यू. प्रो. पी.बी.सिंह द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वच्छता एवं श्रमदान के महत्व को बताया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं अहिंसा विषय पर दो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियो में इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता, अहिंसा, सत्य , प्रेम आदि जीवन मूल्यों का ज्ञान कराया गया। इसके पश्चात ग्राम डोहरा में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर प्रो. ए.के. सिंह,प्रो. एस.के. पांडेय,प्रो. विजय बहादुर,डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. राकेश मौर्य, ग्राम प्रधान डोहरा, प्रो.निवेदिता,डॉ. हेमा डॉ.अतुल सरोजवाल, डॉ.अतुल कटियार,डॉ. सुरेश, डॉ.पवन,डॉ. अमित,श्री तपन वर्मा, श्री मोहन सिंह बिष्ट सहित विद्यार्थी एवम कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट