रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। कुलपति जी ने किया ध्वजारोहण
बरेली ,16 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में 77 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ध्वजा रोहण कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा प्रशासनिक भवन पर कल प्रातः किया गया, तत्पश्यात राष्ट्रगान गाया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने नैक में A++ ग्रेड प्राप्त किया है जो एक बड़ी उपलब्धि है अब आगे क्यू यस रैंकिंग, एनआई आर एफ रैंकिंग एवं टाईम्स रैंकिंग में शामिल होकर विश्वविद्यालय को उंचाईयो पर ले जाना है जो एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने विद्यार्थियों को एल्युमिनी एसोसिऐशन से जुड़ने और रोहिलखंड विश्वविद्यालय का सहयोग करने का आह्वाहन किया
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसरण में पंच प्रण की शपथ दिलाई गई जिसमें मिट्टी का दिया हाथ में लेकर सभी विद्यार्थियों, शिक्षको, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निम्न शपथ ग्रहण की…
भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।
भारत की एकता को सुदृढ़ करेगे,
नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसरण में वसुधा वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत उद्यान में पौधों का रोपण माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह , कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह एवं वित्त अधिकारी श्री लाल, उपकुलसचिव आनंद मौर्य द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय केशिक्षकों ने भी पौधे लगाए।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षको, अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के समस्त कार्यक्रम का आयोजन सहायक कुलसचिव सुनीता यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक डॉ ज्योति पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थिति रहे जिसमे प्रोफ़ेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर पी बी सिंह, प्रोफेसर सुधीर कुमार, प्रोफेसर जे एन मौर्य, प्रोफ़ेसर एस के पांडेय , प्रोफ़ेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर ऐ के सिंह, प्रोफेसर तूलिका सक्सेना, प्रोफेसर संजय मिश्रा, डॉ अमित सिंह, डॉ बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट