रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा दिशा स्कूल के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए किड्स थिएटर का आयोजन
बरेली,15 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केंद्र और दया दृष्टि संस्थान, बरेली के संयुक्त तत्वाधान में कल विंडरमेयर थिएटर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिशा स्कूल बरेली के दिव्यांग विद्यार्थियों को किड्स थिएटर में नाटक दिखाया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का सांस्कृतिक और मनोरंजनात्मक विकास करना था। इस थिएटर में विंडर मेयर केकलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। इस थिएटर शो को देख कर बच्चो ने न केवल अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की बल्कि सामाजिक समरसता के विभिन्न पहलुओं को भी जाना । दिशा स्कूल की संचालिका श्री मती पुष्पा गुप्ता ने इस आयोजन हेतु प्रो. के. पी.सिंह, कुलपति जी के प्रति आभार प्रदर्शित किया। इस आयोजन में श्री अजय कृष्ण यादव, कुलसचिव, डॉ.ज्योति पांडेय, समन्वयक सांस्कृतिक केन्द्र, डॉ. ब्रजेश्वर सिंह, अध्यक्ष दया दृष्टि संस्थान, डॉ.इंद्रप्रीत, डॉ.छवि , श्री विमल, डॉ.रामबाबू,शुभा भसीन, दानिश खान , ब्रिजेश तिवारी , अनुष्का मिश्रा,श्यामलता, जयप्रकाश, लव , स्पर्श, अजय, ऋषभ, मयंक मुनीश, आशी,सिद्धि, ब्रिजेश आदि का सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट