उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के०पी०सिंह को किया गया सम्मानित

बरेली, 07 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में सत्र 2024-25 से शारीरिक शिक्षा विषय में शोध कार्य प्रारम्भ किया गया है । जिसके लिए शारीरिक शिक्षा के शिक्षक एक लंबे समय से प्रयासरत थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के. पी.सिंह ने शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शारीरिक शिक्षा विषय में पी०एच०डी० शुरू करा दी है। इससे शारीरिक शिक्षा जगत के लोगों में ख़ुशी की लहर है और इस ख़ुशी के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित क्रीडा परिषद की बैठक में शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के०पी० सिंह को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया । और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर क्रीड़ा सचिव प्रोफ़ेसर आलोक श्रीवास्तव ,कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ,डॉ नीरज ,डॉ विजय बहादुर बिष्ट ,जितेंद्र सिंह ,डॉ अनुभूति , डॉ विवेक डागर डॉ अनिल चौहान, क्रीड़ा विभाग कार्यालय प्रभारी राम प्रीत सिंह और सोमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper