उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में भारतीय वित्तीय प्रणाली पर वर्कशाप का आयोजन

बरेली ,15अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में भारतीय वित्तीय प्रणाली पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप का आरंभ एवं स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका सक्सेना द्वारा किया गया I प्रोफेसर. तूलिका सक्सेना ने कहा कि छात्रों को अपने साथ एक नया अनुभव और वित्तीय साक्षरता को सकारात्मक और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने का अनुभव मिलेगा I जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर रितेश अग्रवाल खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भारतीय वित्तीय प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली देश के विकास के लिए प्रवाह और धन के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है जिसमें बचत और निवेश शामिल है । कार्यशाला इंटरएक्टिव थी जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper