सोनभद्र में हरियाली तीज को लेकर है,खासा उत्साह सोनकर समाज ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर मनाया तीज महोत्सव

सोनभद्र, बदलते परिवेश में भी महिलाओं, युवतियों और बच्चों में हरियाली तीज को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसीलिए बाजार में त्योहार के लिए परंपरागत ढंग से त्यौहार से संबंधित समानों की बिक्री भी जमकर हो रही है। पति की दीर्घायु व परिवार में सुख-समृद्धि के रूप में माना जाने वाले हरियाली तीज पर्व को सोनकर समाज की महिलाओं ने मुख्यालय के सोनकर कटरा में मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाएं सज संवर कर पहुंची, मेंहदी लगवाया। उसके बाद झूला झूलकर व ढोलकी थाप पर थिरककर तीज महोत्सव मनाया, खुशियां बांटी। सावन और झूलों पर आधारित लोक गीतों से खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा नेत्री प्रिया सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महिलाओं ने डांडिया, मेहंदी, नृत्य, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये।उपस्थित सभी महिलाएं सज संवर कर हरे परिधान में शामिल हुईं और ढोलक की थाप पर तीज के गीत गाकर धूम मचाई।
कार्यक्रम में मीना सोनकर, आशा सोनकर, सविता सोनकर, सोनम सोनकर, प्रतिमा सोनकर, रीना सोनकर, आराधना सोनकर,मीना सोनकर, आरती सोनकर, पूजा सोनकर,मनसा सोनकर आदि सक्रिय रूप से मौजूद रही।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper