उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में बेंगलुरु, पुणे व हैदराबाद से ऑनलाइन एक्सपर्ट का हुआ व्याख्यान

बरेली , 15 अक्टूबर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सीएसआईटी विभाग में लर्न विद सीनियर्स प्रोग्राम के अंतर्गत 2012 बैच के उत्तीर्ण छात्र अवनीश वर्मा पुणे से, अनंत सक्सेना बंगलुरू व संजय कुशवाहा हैदराबाद की प्रतिष्ठित कंप्यूटर की कंपनियों में कार्यरत पूर्व छात्रों का कैरियर गाइडेंस व कॉउंसलिंग विषय पर ऑनलाइन एक्सपर्ट् व्याख्यान आयोजित कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को आईटी क्लीनिक व आईईई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय प्रो के पी सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रो विनय ऋषिवाल के निर्देशन और कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल बिष्ट के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। डॉ बिष्ट ने तीनों एक्सपर्ट्स का स्वागत व अभिनंदन किया। अनंत ने इंजीनियरिंग के बाद विभिन्न प्रकार के जॉब की संभावनाओं को समझाया। अवनीश ने टॉप रेटेड कंप्यूटर की कंपनियों में अपना बॉयोडाटा बनाने से लेकर वहां सेलेक्शन लेने के टिप्स दियें। संजय ने भी छात्रों को कैरियर में सफलता पाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में तीनों अनुभवी एक्सपर्टस ने छात्रों के अलग अलग सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से सभी छात्रों को जुड़ने का सुझाव भी दिया ताकि भविष्य में उनकी हर संभव मदद की जा सके। डॉ बिष्ट ने बताया कि आज से सभी आयोजित एक्सपर्ट्स व्याख्यानों का यूट्यूब पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था कर दी गयी हैं ताकि जो इनको किसी वजह से सुन नही पाया हो वो अपनी सुविधानुसार बाद में सुन सके। आज के कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय ऋषिवाल व डॉ अनिल बिष्ट, व अन्य लोग उपस्थित रहें। संचालन सिद्धार्थ व यूट्यूब लाइव आकाश-अनुभव ने किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper