रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया
बरेली , 02 दिसम्बर।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कल विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के अध्यापकगण, B. Pharma प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, और M. Pharma के छात्र उपस्थित थे। इस जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. एस. रामासामी द्वारा रिबन काटकर की गयी। इस दौरान विभाग के शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम पर एड्स के बारे में जागरूकता संदेश डॉ. कौशल कुमार शर्मा, डॉ. कमल किशोर महेश्वरी, डॉ. शशि भूषण तिवारी, एवं मि. हिमांशु गुप्ता द्वारा दिया गया। डॉ. अमित कुमार वर्मा ने एड्स पर विशेष टिप्पणी देते हुए बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत speech, poster making एवम् रंगोली प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे speech प्रतियोगिता में अनुष्का पांडे ने प्रथम स्थान, काव्यन आर्या ने द्वितीय स्थान एवं मान्य जेटली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में तान्या कुमारी कश्यप और प्रगति ढाकरे ने प्रथम पद, रेनू मौर्य और श्वेता सिंह ने द्वितीय स्थान एवं सोफिया अनाज और स्वस्तिका मुखर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Poster making प्रतियोगिता में अनुष्का पांडे और पल्लवी शर्मा ने प्रथम स्थान, स्वाति सिंह और अनुष्का गौर ने द्वितीय स्थान एवं आराध्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली फार्मेसी विभाग से एडमिन ब्लॉक तक रखा गया था। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. कौशल कुमार, डॉ. कमल किशोर महेश्वरी, डॉ शशि भूषण तिवारी, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ लक्षवीर सिंह, पंकज कुमार, हिमांशु गुप्ता, प्रियेश कुमार, एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट