उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के अंतर्गत हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

बरेली , 11फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन कल 10 फरवरी को किया गया जिसके अंतर्गत वेशभूषा कार्यक्रम के साथ-साथ ड्राइंग और पेंटिंग की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के संरक्षण में किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विषय श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन , मां सीता द्वारा पौधे सिंचन ,श्री राम धनुष तोड़ते हुए ,श्री राम लक्ष्मण और मां सीता द्वारा वन भ्रमण तथा श्री हनुमान जी अन्य वानर सेना द्वारा रामसेतु पुल बनाते हुए थे जिस पर अत्यंत सुंदर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए । विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों का मूल्यांकन मुख्यालय की समिति द्वारा किया जाएगा ।इसके पश्चात मुख्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में नकद धनराशि रू.10000, द्वितीय पुरस्कार रु. 5000 तथा तृतीय पुरस्कार रु. 2500 दिनांक 10 अप्रैल 2024 को दिया जाएगा । कार्यक्रम में कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , प्रो.रश्मि अग्रवाल, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ.अमित सिंह, डॉ.कीर्ति , डॉ. छवि, डॉ. विमल तथा डॉ.रामबाबू , श्री तपन वर्मा और कल्चरल क्लब के फैज, अनुश्मिता, अनुष्का , प्रबलीन , भूमिका, प्रखर, अभय,मनु, हर्षवर्धन आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper