रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में “उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम “का आयोजन
बरेली ,18 फरवरी।एम जे पी रूहेलखण्ड विश्विद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के सभागार में कल ” उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सी डी ओ बरेली श्री जगप्रवेश जी उपस्थित रहे। इसके अलावा वरिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति जैसवाल , सर्वेश्वर शुक्ला, प्रो वी पी सिंह, श्री दिनेश , श्री एस के सिंह, श्री उन्मुक्त संभवशील, प्रो मनीषा राव , प्रो संध्या सक्सेना ,अजीत अग्रवाल मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी शुभांगी मिश्रा ने किया । अतिथियों का स्वागत प्रो रुचि द्विवेदी ने किया कार्यकम का आरंभ प्रोफेसर संध्या सक्सेना नोडल ऑफिसर उच्च शिक्षा बरेली ने किया। उसके पश्चात उन्मुक्त संभवशील अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने अपने वक्तव्य से युवाओं को उद्योगों के प्रति उन्मुख होने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके पश्चात विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो वी पी सिंह ने छात्रों को बताया कि उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के प्रयास करने चाहिए। इसी के साथ सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त उच्चायुक्त उद्योग बरेली ने छात्रों को सरकार की उद्यम से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया । इसके पश्चात अजीत अग्रवाल वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा बरेली ने विद्यार्थियों को बैंक में आकर लोन सुविधाओ के लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में प्रो आभा त्रिवेदी ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा . अजीत सिंह, डा. आभा त्रिवेदी , प्रो आशुतोष प्रिय, बुशरा अली, डा. पवन कुमार , डा. रामबाबू , डा तूलिका सक्सेना प्रो विजय बहादुर , डा कामिनी विश्वकर्मा , डा.सौरभ कुमार, डा अमित सिंह व विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट