रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग में पाइथन लैंग्वेज पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बरेली , 28 फरवरी । रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सीएसआईटी विभाग में “पाइथन लैंग्वेज में भविष्य की संभावनाएं” विषय के ऊपर कल एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल बिष्ट ने इस प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आये हुए अतिथियों का परिचय कराकर उनका स्वागत किया व इस वर्कशॉप की उपयोगिता की बात की। इसके लिए आईटी इंडस्ट्री कैड सेंटर कॉरपोरेट आफिस चेन्नई से विषय विशेषज्ञो की टीम को बुलाया गया। पाइथन एक्सपर्ट सिमरंजीत सिंह तथा सुप्रोटीम चौधरी जी ने छात्र छात्राओं को आज के परिवेश में आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस की बढ़ती उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। ऐ आई और मशीन लर्निंग को रियल वर्ल्ड समस्या के समाधान हेतु किस प्रकार पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा इम्पलीमेंट किया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी।आज के युग में डाटा साइंस के बढ़ते प्रचंलन के बारे में भी समझाया।एक्सपर्ट की टीम ने छात्रों को एक लाइव प्रोजेक्ट के माध्यम से पाइथन की विभिन्न बारीकियों की जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में एक्सपर्ट्स की टीम ने एक क्विज का भी आयोजन किया। जिसमें विनर सिद्धांत सक्सेना और रनरअप आदर्श शर्मा रहे जिन्हें पुरूस्कृत किया गया। प्रो विनय ऋषिवाल जी ने छात्रों को अपने कैरियर में निरन्तर प्रगति करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभाग्यध्यक्ष प्रो विनय ऋषिवाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल बिष्ट, मिस ऋतु गुप्ता डायरेक्टर कैड सेन्टर बरेली उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट