Good News: यूपी में बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, सीधे पूर्वांचल से जुडेंगे मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली, प्लेन भी हो सकेंगे लैंड

यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों को एक बडी सौगात मिलने जा रही है। यूपी के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारियां शुरु हो गई है। इस एक्सप्रेस वे के जरिए मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा शामली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कईं जिले, सीधे पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुडेंगे।

उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को एक्सप्रेस रफ्तार देकर विकास की गति को बढ़ाने की योजना पर लगातार काम चल रहा है। प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना पर काम चल रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार में एक्सप्रेसवे निर्माण को लगातार रफ्तार दी जा रही है।

प्रदेश में अब लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण पर काम हो रहा है। रिकॉर्ड समय में इसे पूरा करने के दावे भी किए जा रहे हैं। दरअसल, यूपी में अभी सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। गंगा एक्सप्रेसवे इससे लंबाई में अधिक होने वाला है। लेकिन, क्या वह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कहलाएगा? अगर जवाब नहीं हो तो आपके मन में सवाल उठ सकता है कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन होगा?

यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रसेवे गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे होगा। गोरखपुर शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण 35 हजार करोड़ की लागत से किया जाएगा। गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की योजना पर अब काम शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी जा सकती है।

700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है। पिछले दिनों केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की बात कही है। गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे राज्य के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्सप्रेसवे का निर्माण कराएगा। एनएचएआई की ओर से इस योजना को अपने स्तर पर जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

700 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा। गोरखपुर-शामली कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे भारत- नेपाल सीमा के पास से होकर गुजरेगा। भारत-नेपाल सीमा के आसपास के इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने से यहां तक आसानी और तेजी से पहुंच संभव हो सकेगी। सुदूर इलाकों को प्रदेश और देश के विभिन्न इलाकों से कनेक्ट करने में यह एक्सप्रेसवे सहायक होगा। इससे चीन तक की गतिविधियों को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्‌टी का भी निर्माण कराए जाने की योजना है। इस हवाई पट्‌टी पर जेट विमानों की लैंडिंग की सुविधा रहेगी। आपात और युद्ध जैसी स्थिति में यहां युद्धक विमान लैंड कर सकेंगे। अभी आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जेट विमानों के लैंड करने की सुविधा है। इस प्रकार की अन्य सड़कों पर ऐसी व्यवस्था से स्थिति में बदलाव आ सकता है।

पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी की गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे गोरखपुर और शामली के साथ-साथ 22 जिले के लोगों को फायदा मिलेगा। गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे गोरखपुर से निकलने के बाद संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराईच से होते हुए लखनऊ पहुंचेगा। लखनऊ से यह एक्सप्रेसवे सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से होते हुए शामली जाएगा। इस दरम्यान यह 37 तहसीलों को टच करेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper