उत्तर प्रदेश

रोड कटिंग ऐप को और व्यवहारिक बनाकर मण्डल में लागू किये जाने हेतु आयुक्त बरेली मण्डल द्वारा किया गया निर्देशित

बरेली ,19 जुलाई । कई बार यह संज्ञान में आता है कि विभागों द्वारा बिना अनुमति के किसी अन्य विभाग द्वारा नई बनाई गई रोड खोद दी जाती है, जिससे जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आमजन को इस समस्या से निजात दिलाये जाने हेतु आयुक्त, बरेली मण्डल द्वारा मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पंचायत, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ रोड कटिंग ऐप का प्रस्तुतीकरण देखा गया। मण्डल में अब रोड काटने हेतु रोड कटिंग ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जायेगा, जिस पर जनपद के नोडल अधिकारी (अपर जिलाधिकारी) द्वारा समस्त संबंधित विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण, जल निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि से अनापत्ति प्राप्त की जायेगी। विभागों से यह भी जानकारी ली जायेगी कि क्या उन्हें निकट भविष्य में उस रोड पर कोई कार्य कराना है अथवा नहीं। कार्य कराये जाने की स्थिति में उक्त विभाग का ये दायित्व रहेगा की वे रोड कटिंग के अनुसार ही कार्ययोजना बनायें। समस्त विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही नोडल अधिकारी द्वारा रोड कटिंग हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी। अनापत्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही आवेदनकर्ता द्वारा उक्त रोड पर खुदाई का कार्य कराया जा सकेगा।
रोड खोदने के उपरान्त उसके रेस्टोरेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा । आमतौर पर रोड खोदने के उपरान्त रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से नही कराया जाता है, जिससे आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं सरकारी सम्पत्ति का नुकसान भी होता है। आयुक्त, बरेली मण्डल द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐप के माध्यम से इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी परिस्थिति में खुदाई के उपरान्त मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण ही कराया जायेगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------