लग रही है विशेष लोक अदालत, ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का होगा निस्तारण
बरेली, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2023 को एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार ने आम जनता से लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के लिये उपस्थित होने की अपील की।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि सालसा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बरेली जिला न्यायालय में 138 एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एन आई एक्ट के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत के संबंध में अपर जिला जज द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एन आई एक्ट के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गई, जिसमें समस्त अधिवक्ताओं के साथ लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अधिवक्ता श्री मोहसिन खान, श्री अभिनव, श्री सुमित सिंह, श्री आफताब इस्माइल के साथ अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट