मनोरंजन

‘लाल सिंह चड्ढा’ बायकॉट पर निर्देशक अनुराग कश्यप ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘सुशांत हर रोज ट्रेंड करते हैं, एक नई संस्कृति…’

मुंबई: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म कल यानी 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर हिट करेंगी। ऐसे में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की मांग की जा रही हैं। आपको यह जाकर हैरानी होगी कि ट्वीटर पर लगातार #boycottlaalsinghchaddha भी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा- ‘आज अगर वह ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में बनाना चाहते हैं, तो वह उन्हें नहीं बना पाएंगे। एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत अभी भी ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं, वहीं कई हिंदी फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है।’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दोबारा के निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आगे कहा- ‘आज वह राजनीति और धर्म पर फिल्में बनाना चाहें, तो वह नहीं कर सकते। मैंने बहुत सारी स्क्रिप्ट लिखी हैं लेकिन कोई इस पर फिल्म बनाने वाला नहीं है। राजनीति या धर्म इस विषय पर कोई फिल्म नहीं बनाना चाहता। हम बहुत अजीब समय में जी रहे हैं। यह सिर्फ एक पक्ष नहीं है, यह पार हो रहा है। सभी का बहिष्कार किया जा रहा है। इसमें राजनीतिक दल, भारतीय क्रिकेट टीम भी शामिल हैं। इस देश में अब बहिष्कार की संस्कृति है। अगर आपका बहिष्कार नहीं किया जा रहा है, तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।’

बता दें, ‘दोबारा’ 19 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। दोबारा एक नए युग की थ्रिलर है जो 2018 की हिट मनमर्जियां और बायोपिक ड्रामा सांड की आंख (2019) के बाद तीसरी बार तापसी और अनुराग साथ में काम कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------