लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया, मोदी पूरे यूपी को मथेंगे
लखनऊ: चंद महीनों बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए पार्टी ने अपना माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे यूपी को मथेंगे। वर्चुअल संबोधनों से वे इसकी शुरुआत कर चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद फरवरी तक पीएम यूपी में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। सामाजिक और इलाकाई समीकरण के हिसाब से पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं। पीएम फरवरी में कानपुर में होने वाले युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित कर सकते हैं। अपने यूपी दौरों के दौरान वे प्रदेश को अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। भाजपा इसे भली-भांति समझती है। बीती दो भाजपा सरकारों के गठन में यूपी की भूमिका बेहद अहम रही है। इस बार पार्टी को उत्तर प्रदेश से पहले से भी ज्यादा उम्मीदें हैं। यही कारण है कि पार्टी ने इस बार प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। राम के नाम और मोदी-योगी के काम के बूते पार्टी इस लक्ष्य को पाना चाहती है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लेकर लोकसभा चुनाव तक प्रधानमंत्री की सक्रियता यूपी में काफी रहने वाली है।
फरवरी में कई कार्यक्रम प्रस्तावित 22 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम 25 को बुलंदशहर जिले और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। इसी दिन पीएम यूपी के 806 सहित देश भर में 5000 नव मतदाता सम्मेलनों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम लगातार वर्चुअल संवाद कर ही रहे हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह में पीएम की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लखनऊ यात्रा प्रस्तावित है। 14 फरवरी को उनका बहराइच दौरा भी प्रस्तावित है। इसमें उन्हें महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करना है। युवा मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन कानपुर में 18 या 19 फरवरी को प्रस्तावित है। इसमें भी प्रधानमंत्री का समय मांगा गया है। इसके अलावा पूर्वांचल में भी चुनाव पूर्व पीएम की रैली होनी है।