‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के सफल आयोजन कराने हेतु बैठक हुई आयोजित
बरेली, 17 नवम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु जनपद बरेली के लिए नामित नोडल अधिकारी/डायरेक्टर (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) डॉ0 निखिल सक्सेना की अध्यक्षता में 26 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाली ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के सफल आयोजन कराने के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के डायरेक्टर ने कहा कि उक्त अभियान के अन्तर्गत जितनी भी सरकारी योजनाएं चल रही है उनका समाज के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके और जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं उनका चयन करके लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव/नगर में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग शामिल हैं।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें जो पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत च्डश्र।ल् पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया,आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजनाये प्रमुख है।
नोडल अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुचायें और विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के विषय में आम जनमानस/ग्रामीणों को जागरूक करें।
नोडल अधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनसामान्य/आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी/ लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी देना, उन्हें लाभान्वित कर जागरूक किया जाना ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुगमता से पहुंच सके और जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। जो लोग लाभ पाने से वंचित रह गये हैं उनको लक्षित कर कार्य करना है और डेढ़ से दो महीने में सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें सभी विभाग प्री इवेंट टारगेट व ऑफटर इवेंट एचीवमेंट का पूरा रिकार्ड अपने पास रखें। प्रत्येक दिन का नोडल अधिकारी नामित किया जाये जो जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को करायें। प्रत्येक दिन की गतिविधियों को उसी दिन अपलोड कराया जाये, इन आयोजनों में ऐसे कैम्प लगाये जिसमें लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आयोजन व प्रचार प्रसार हेतु 10 एल0ई0डी0 वैन आयेगी जी एक दिन में दो ग्राम पंचायत या दो वार्ड में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि जिस गांव में कार्यक्रम होगा वहां के स्कूली बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी गतिविधियों को आई0टी0 पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिये जिला स्तरीय/ग्राम पंचायत स्तरीय/नगरीय निकाय स्तर पर समितियां गठित हो चुकी हैं। इस हेतु एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश,नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, वनाधिकारी समीर कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह, एसपी यातायात राममोहन सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------