मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ सम्पन्न

 

बरेली, 17 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में कृषकों के द्वारा उठाई गई समस्याओं के सम्बन्ध में शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा समयान्तर्गत एवं गुणवत्ता परक किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारित किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कृषकों को जानकारी दी की धान की पराली को खेत में ही गलाने के लिये कृषि विभाग द्वारा एफ0पी0ओ को 80 प्रतिशत अनुदान हेतु इनसीटू योजना में यंत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन कर सकते है।

उप कृषि निदेशक अभिनन्दन सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी, जिसमें प्रमुख रूप से एफ0पी0ओ0 के माध्यम से एग्री ग्रेटर योजनान्तर्गत पराली प्रबंधन के कृषि अनुदान पर उपलब्ध होने बारे में जानकारी दी गयी। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि 31 मार्च 2023 तक लम्बित विद्युत बिल का भुगतान सम्बन्धित जानकारी दी गयी साथ ही अप्रैल 2023 से कृषकों को सिंचाई हेतु टयूब बेल के प्रयोग निःशुल्क कर दिया गया है।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों के साथ साझा की, जिसमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अन्तर्गत फल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति, मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति, रेनगन सिंचाई पद्धति को अनुदान पर स्थापित करने एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी दी।

किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper