उत्तर प्रदेश

विकास खण्ड परिसर भोजीपुरा में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

बरेली, 01 फरवरी। जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि विकास खण्ड परिसर भोजीपुरा में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कल विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ। उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियों में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 बहेड़ी ए0सी0 कटियार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेला में कुल 07 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 380 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भोजीपुरा कमल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 विश्व बैंक महिला टीकम शरण जी, आई0टी0आई0 स्टाफ, कौशल विकास स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहें। मेले के सफल आयोजन हेतु टीकम शरण ने समस्त आई0टी0आई0, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन स्टाफ का आभार व्यक्त किया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------