विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन
बरेली, 16 फरवरी। जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि विकास खण्ड परिसर रामनगर में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि बीडीओ सुखपाल सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियों में द्वितीय चरण में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
रोजगार मेले में कुल 04 कंपनियां (हॉलीहार्बस, विनस हैबिट प्लेसमेन्ट, कुइजकार्प, एवं डी0बी0जी0 टेक्नोलॉजी हरियाणा) द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार लिया गया, जिसमें लगभग 70 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया और 31 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 विश्व बैंक महिला टीकम शरण, आई0टी0आई0 स्टाफ, कौशल विकास स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहें।
मेले के सफल आयोजन हेतु ए0सी0 कटियार ने समस्त आई0टी0आई0, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन स्टाफ का आभार व्यक्त किया और बताया कि दिनांक 16 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मझगवां, दिनांक 17 फरवरी को विकास खण्ड परिसर फतेहगंज प0, दिनांक 19 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मीरगंज एवं दिनांक 20 फरवरी को विकासखंड परिसर शेरगढ़ में मेलों का आयोजन किया जायेगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट