विकास/निर्माण कार्यों, सीएम डैशबोर्ड, आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास/निर्माण कार्यों, सीएम डैशबोर्ड, आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो मार्गों निर्माणाधीन है और उनमें से जिन मार्गो से कावड़ यात्रा गुजरती हैं उन्हें कावड़ यात्रा आरम्भ होने से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर मार्गों को ठीक करायें।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि बनाई गयी रोडों का पांच साल मेन्टीनेस करने का नियम है, इस समयावधि में यदि सड़क में कोई कमी आती है या खराब होती है तो ठीक करवाने का दायित्व सम्बंधित कार्यदायी संस्था का है। इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 15 सड़के पूर्ण हुई हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने बनाई गयी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कराने के निर्देश दिये।
समाज कल्याण विभाग में यूपी सिडको द्वारा मनौना और भोजीपुरा में आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षकों के रहने हेतु ट्रांजिट हॉस्टल बन रहे की समीक्षा की और अवगत कराया गया कि दिसम्बर 2024 तक ट्रांजिट हॉस्टल का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
बैठक में बताया गया कि फरीदपुर में पॉलिटेक्निक बन गया है, हैंडओवर कराया जाना है लेकिन विद्युत सम्बन्धी कार्य रुका हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर अतिशीघ्र विद्युत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर डी एवं ई ग्रेड पाने वाले विभागों के कारणों की विस्तार से समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को रैंकिंग में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परीक्षा में डी और ई श्रेणी पाने वाले बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दी जाये और उनकी रैंकिंग में सुधार हेतु प्रयास किया जाए।
बैठक में छात्रवृत्ति के फॉर्म विद्यालयो द्वारा फारवर्ड किये जा रहे हैं या नही करते हैं, इसकी उक्त की भी समीक्षा विद्यालयों से की जाए।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम में डी श्रेणी आने के कारणों की स्थिति को जाना और सुधार लाने की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पांच आकांक्षात्मक विकास खण्डों की सीएचसी का भ्रमण कर समस्त मानकों (पैरामीटर) को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर से कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट