श्री श्री सर्वजनिन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा संपन्न शंख एवं घंटा व धाक की ध्वनि में नौ वस्तुओ से उतारी गयी माँ की आरती

सीतापुर। शहर के आँख अस्पताल परिसर में आयोजित श्री श्री सर्वजनिन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा पुरोहित दुर्गा पदों चक्रवर्ती द्वारा मंत्रोच्चारण शंख एवं घंटा व धाक की ध्वनि के साथ विधि विधान के साथ संपन्न कराया। श्रद्धालु महिलाओ ने केले के वृक्ष को स्थापित कर वस्त्र पहनाया गया। श्रद्धालुओ द्वारा माँ को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। सायकाल की आरती में ढाक की ध्वनि में पंचमुखी दीपक, कपूर से भरा दीपक, धूपची,जल से भरा हुआ शंख, तौलिए, हाथ का पंखा, रेशे वाला पंखा, पान व सुपाड़ी से आरती की। तदपश्चात मां को हलवा, नारियल व विभिन्न प्रकार के लड्डुओं से भोग लगाया गया। पूजा कमेटी के पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने दोनों हाथो में धूपची (जलता हुआ धूप) लेकर भी नृत्य किया गया इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रात तक चलता रहा। इस दौरान एन एन चटर्जी, रंजीत दास, संजीव दास, आकाश राय, श्यामल दत्ता, विश्वजीत पोले, एस के दत्ता, पंकज मुखर्जी, गौतम मुखर्जी, प्रदीप राय, अदि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper