विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन्न
रायबरेली 21 सितंबर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा निर्देशन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सलोन के नगर पंचायत नसीराबाद के अन्तर्गत राय साहब के सहन भूमि प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली उमाशंकर कहार के द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं से अवगत कराया गया। सचिव द्वारा गांव की महिलाओं को भी उनके अधिकारों के बारे में बताया गया कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार है। किसी भी महिला को रात के समय नहीं गिरफ्तार किया जा सकता है हर महिला को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है और महिलाएं संपत्ति में बराबरी का हक रखती है। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद रामलखन पटेल, समाजसेवी अभिषेक राय, मुख्य सेविका सुमित्रा, सभासद एजाज अहमद, पराविधिक स्वयंसेवक पूनम सिंह, नीरज कुमारी, पवन कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार बाजपेयी, आशीष भटनागर, रितुल कुमार वैश्य, दीपक कुमार यादव, प्रशांत कुमार बाजपेयी व प्रदीप यादव तथा भारी संख्या में क्षेत्र के निवासी विधिक साक्षरता शिविर को सुनने हेतु उपस्थित हुए।