कैम्प लगाकर 25 निर्माण श्रमिकों का हुआ पंजीयन

रायबरेली 21 सितंबर । श्रम विभाग उ0प्र0 के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु जनपद रायबरेली में निर्माणाधीन सरकारी भवन (बैरक) 25वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रायबरेली में कैंप लगाया गया, जिसमें 25 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराया गया तथा उपस्थित श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कैंप में उपस्थित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया गया और इस योजना की जानकारी दी गई तथा पम्पलेट भी वितरित किये गये।
सहायक श्रमायुक्त आर0एल0 स्वर्णकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वह समय समय पर अपना नवीनीकरण कराते रहें और जिन निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड की लिस्ट में नाम हो वह अपना गोल्डन कार्ड अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र में जाकर अनिवार्य रूप बनवा लें। इस मौके पर राकेश कुमार पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली मो०न0 9760113509, मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper