यूपीनेडा निदेशक ने सोलर रूफटॉप उपभोक्ताओं को किया सावधान

लखनऊ: निदेशक यूपीनेडा श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना के लिए एमएनआरई, भारत सरकार का नेशनल पोर्टल संचालित है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार संयंत्रों की स्थापना हेतु यूपीनेडा में फर्मों को पंजीकृत किया गया है। इन्हीं पंजीकृत फर्मों के माध्यम से संयंत्रों की स्थापना कराये जाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का अनुदान उपभोक्ता को प्राप्त होता है तथा ये फर्मों ही मानकों एवं विशिष्टियों हेतु उत्तरदायी हैं। संज्ञान में आया है कि कतिपय उपभोक्ताओं द्वारा गैर पंजीकृत फर्मों से संयंत्रों की स्थापना करायी जा रही है, जो कि गुणवत्ता मानकों एवं विशिष्टियों हेतु उत्तरदायी नहीं हैं।
निदेशक यूपीनेडा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए सूचित किया है कि निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना यूपीनेडा के पंजीकृत वेण्डर्स के माध्यम से ही कराएं। पंजीकृत वेण्डर्स से सौर संयत्र की स्थापना पर ही अनुदान मिलेगा तथा संयंत्रों पर वारण्टी आदि की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की स्थिति में उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। सोलर रूफटॉप संयंत्रों के गुणवत्ता मानकों का विवरण इस लिंक पर उपलब्ध हैं-
http://upneda.org.in/MediaGallery/OCSTGCRSPVSPP.pdf
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper